Advertisement
छह महीने में नहीं उठा सिलिंडर तो आइडी होगी बंद
मुजफ्फरपुर : रसोई गैस उपभोक्ता अगर लगातार 180 दिन या छह माह के बीच एक भी सिलिंडर नहीं लेते हैं तो उनका कंज्यूमर आइडी व गैस कनेक्शन बंद हो जायेगा. इसके लिए गैस एजेंसियों को कुछ नहीं करना होगा, बल्कि कंपनी की वेबसाइट पर यह खुद से लॉक हो जायेगा. इसके बाद कनेक्शन चालू करने […]
मुजफ्फरपुर : रसोई गैस उपभोक्ता अगर लगातार 180 दिन या छह माह के बीच एक भी सिलिंडर नहीं लेते हैं तो उनका कंज्यूमर आइडी व गैस कनेक्शन बंद हो जायेगा. इसके लिए गैस एजेंसियों को कुछ नहीं करना होगा, बल्कि कंपनी की वेबसाइट पर यह खुद से लॉक हो जायेगा.
इसके बाद कनेक्शन चालू करने के लिए केवाइसी डॉक्यूमेंट व फोटो जमा कराना होगा. तब जाकर उपभोक्ता का कनेक्शन पुन चालू हो पायेगा. ऑयल कंपनी का यह नियम पुराना है. मगर जानकारी के अभाव में आज भी सैकड़ों उपभोक्ता पीड़ित है. हर महीने एक गैस एजेंसी में ऐसे में करीब डेढ़ से दो दर्जन मामले सामने आते है.
कैसे आइडी को करें एक्टिवेट
जिन उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन इस कारण बंद है. उन्हें गैस एजेंसी में जाकर केवाइसी (नो योर कस्टमर) फॉर्म डॉक्यूमेंट के साथ जमा कराना होगा. उसी के साथ एक्टिवेशन फॉर्म जमा होगा. सभी कागजात जमा कराने के साथ ही उसी दिन आइडी पर नंबर लगा कर गैस का उठाव करना होगा, ताकि वेबसाइट पर कनेक्शन पूरी तरह चालू हो जाये. जितनी बार आपका इस कारण आपका गैस कनेक्शन बंद होता है उतनी बार आपको केवाइसी फिर से जाकर गैस एजेंसी में जमा कराना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement