मुजफ्फरपुर : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ के विरोध में शुक्रवार को दुकानदार ब्रrापुरा इलाके में सड़क पर उतरे. इनके समर्थन में आसपास के लोग भी उतर आये. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके विरोध में पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. एक समय स्थिति विस्फोटक होती जा रही थी.
इस बीच मौके पर पहुंचे नगर विधायक ने स्थिति को संभाला. उन्होंने लोगों को दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इससे पहले गुस्साये लोगों ने टायर जला कर लक्ष्मी चौक जाम कर दिया था. इनका कहना था, उनकी दुकानों में लूटपाट की गयी. महिलाओं से छेड़खानी की गयी. जिन लोगों ने ये काम किया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाये.