मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं सहित एंटीबायोटिक, बी कॉम्प्लेक्स, दर्द की दवा, बैंडेज व रूई का स्टॉक समाप्त हो चुका है.
नतीजा यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही है. दवा काउंटर से दवा नहीं मिलने पर मरीज जब दुबारा डॉक्टर के पास जाता है तो वे कहते हैं कि दूसरी दवा लिख देते हैं, उसे बाहर से खरीद लीजिये. वार्ड में भरती मरीजों को स्थिति तो और भी दयनीय है.
जब उनके परिजन दवा खरीद कर लाते हैं तो मरीज को दिया जाता है. कई मरीज तो कर्ज लेकर अपना इलाज करा रहे हैं. स्थिति की गंभीरता के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. सीएस कहते हैं कि मुख्यालय के निर्देश के बाद दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगी हुई है. दवाओं की कीमत तय नहीं होने के कारण वे स्थानीय स्तर पर खरीदारी नहीं कर सकते.