30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय समावेशन से तेज होगा आर्थिक विकास

मुजफ्फरपुर: संपूर्ण वित्तीय समावेशन से आर्थिक विकास तेजी से आगे बढ़ेगा. इसके लिए गांव में रह रहे प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को बैंक से जोड़ना होगा. यह बातें सेंट्रल बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय मुंबई से आयी जीएम उषा मेनन ने शनिवार को कही. वह जिला के अंतर्गत अंबारा तेजपुर पंचायत के सर्कसपुर में कॉमन […]

मुजफ्फरपुर: संपूर्ण वित्तीय समावेशन से आर्थिक विकास तेजी से आगे बढ़ेगा. इसके लिए गांव में रह रहे प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को बैंक से जोड़ना होगा.

यह बातें सेंट्रल बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय मुंबई से आयी जीएम उषा मेनन ने शनिवार को कही. वह जिला के अंतर्गत अंबारा तेजपुर पंचायत के सर्कसपुर में कॉमन सर्विस सेंटर में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के संपूर्ण वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत आयोजित आउटरीच प्रोग्राम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गांवों के आर्थिक विकास में सीधा योगदान करेगा. इसके लिए प्रत्येक परिवार का खाता बैंक में होना चाहिए.इसमें दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा, रुपये कार्ड, बिना किसी के मदद के उनके खाते में सरकारी पैसा आना, दूसरे खाते में राशि भेजना, ओवर ड्राफ्ट आदि की सुविधा मिलेगी. महिलाओं से आगे आने की विशेष अपील की.

मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय ने ग्रामीणों को कहा कि इसका महत्व ऐसे समझा जा सकता है कि मुंबई से जीएम इस विषय पर चर्चा करने के लिए यहां पहुंची है. बैंक ने सभी एसएसए केंद्रों पर वीएलई की नियुक्ति कर दी है ताकि ग्रामीणों को उनके गांव में पूरी बैंकिंग सुविधा मिले. मौके पर एलडीएम डॉ एचके झा, शाखा प्रबंधक धीरेंद्र कुमार, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें