कांटी विकास संघर्ष समिति, इंटक मजदूर यूनियन व यूथ कांग्रेस के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
Advertisement
विधायक समेत सात की गिरफ्तारी को एनएच जाम
मुजफ्फरपुर: कांग्रेस के युवा नेता कृपाशंकर शाही पर जानलेवा हमले मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार को महेश बाबू साइंस कॉलेज के पास एनएच 28 को तीन घंटों के लिए जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया गया. कांटी विकास संघर्ष समिति, इंटक मजदूर यूनियन व यूथ कांग्रेस के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सरकार […]
मुजफ्फरपुर: कांग्रेस के युवा नेता कृपाशंकर शाही पर जानलेवा हमले मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार को महेश बाबू साइंस कॉलेज के पास एनएच 28 को तीन घंटों के लिए जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया गया.
मौके पर पहुंचे सदर थानेदार अंजनी कुमार झा के समझाने-बुझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़क पर अपनी मांगों को लेकर जमे रहे. दोपहर दो बजे डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने पहुंचे. आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी सड़क से हटे.
जानकारी हो कि, मंगलवार को कांटी थाना के बारमदपुर गांव के समीप कांग्रेस के युवा नेता कृपा शंकर शाही को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसमें कांटी विधायक अजीत कुमार के अलावा बिट्ट, प्रिंस सहित सात लोगों के खिलाफ कांटी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. चार दिन बाद भी किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण केबीएसएस, इंटेक व यूथ कांग्रेस ने महेश प्रसाद साइंस कॉलेज के पास एनएच-28 को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान केबीएसएस के अध्यक्ष पिनाकी झा, महासचिव सह इंटेक के जिलाध्यक्ष अनय राज, धनंजय ठाकुर, रूपेश पांडेय के अलावा यूथ कांग्रेस से अनंत सैनम भारद्वाज, मो सफरूद्दीन, मो फैजान, एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव आसिफ इकबाल, कांग्रेस जिला प्रभारी विद्यानंद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डीएम से मिलेंगे इंटक नेता
मुजफ्फरपुर. इंटक मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह शनिवार को डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र से मिलेंगे. श्री सिंह इंटक नेता कृपा शंकर शाही पर किये गये जान लेवा हमला को लेकर अपराधियों की गिरफ्तार की मांग करेंगे. साथ ही कांटी थर्मल के मजदूरों के विभिन्न समस्यायों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे. उनकी समस्यायों की निदान के लिए आग्रह करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement