21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुक कनेक्शन के खिलाफ कॉबिंग ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर: टोका फंसा कर बिजली जलाने वालों के खिलाफ एस्सेल ने कॉबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इन उपभोक्ताओं को अवैध मानते हुए कनेक्शन काटा जा रहा है. हुक बिजली हटाने के अभियान के तहत 29 अक्तूबर को कुंडल बांध, वीसी कोठी एरिया, यूनिवर्सिटी, बालूघाट, बनारस बैंक चौक, सुमेरा, तुरकी में 40 कनेक्शन काटे गये. […]

मुजफ्फरपुर: टोका फंसा कर बिजली जलाने वालों के खिलाफ एस्सेल ने कॉबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इन उपभोक्ताओं को अवैध मानते हुए कनेक्शन काटा जा रहा है. हुक बिजली हटाने के अभियान के तहत 29 अक्तूबर को कुंडल बांध, वीसी कोठी एरिया, यूनिवर्सिटी, बालूघाट, बनारस बैंक चौक, सुमेरा, तुरकी में 40 कनेक्शन काटे गये.

कंपनी के पीआरओ आशिफ मसूद ने बताया कि हुक कनेक्शन वाले उपभोक्ता पंजीकृत नहीं हैं. बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों की विद्युत आपूर्ति रोकी जा रही है. यह अभियान अलग – अलग इलाकों में चलेगा. टोका से बिजली जलाने वाले लोगों को कनेक्शन लेने को कहा गया है.

तीन महीने तक बिल नहीं देने पर कटेगी बिजली : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का भी कनेक्शन हटाने के अभियान के तहत अब तीन महीने तक बिल जमा नहीं करने वालों का भी कनेक्शन काटा जायेगा. बकाया वसूली को लेकर एस्सेल की ओर से चलाये जा रहे विद्युत विच्छेद अभियान के तहत बुधवार को मोतीझील, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर, सुमेरा व तुरकी गांव में 37 लोगों का कनेक्शन काट दिया गया है.

छठ के दिन 100 मेगावाट आपूर्ति : छठ के मौके पर जिले को दोनों ग्रिड से 100 मेगावट तक बिजली आपूर्ति हुई. भीखनपुरा से 65 से 70 व एसकेएमसीएच से 35 मेगावट बिजली उपलब्ध करायी गयी. लोड के अनुसार बिजली मिलने से सभी फीडरों को जरू रत के अनुसार बिजली आपूर्ति हुई. हालांकि लोकल फॉल्ट के कारण चंदवारा फीडर से जुड़े जेल चौक के आसपास के मुहल्ला में बुधवार दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें