24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता को मारी गोली

मुजफ्फरपुर: कांग्रेस नेता कृपाशंकर शाही को मंगलवार को दिन दहाड़े दो गोलियां मारी गयीं. कृपाशंकर उस समय हमला हुआ, जब वो अपने शहर के घर से कांटी स्थिति अपने गांव सहबाजपुर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उन्हें दो गोलियां मारी. घटना दिन में लगभग दो बजे के आसपास बारमतपुर […]

मुजफ्फरपुर: कांग्रेस नेता कृपाशंकर शाही को मंगलवार को दिन दहाड़े दो गोलियां मारी गयीं. कृपाशंकर उस समय हमला हुआ, जब वो अपने शहर के घर से कांटी स्थिति अपने गांव सहबाजपुर जा रहे थे.

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उन्हें दो गोलियां मारी. घटना दिन में लगभग दो बजे के आसपास बारमतपुर बाहा के पास हुई. कृपाशंकर को इलाज के लिए शहर के बैरिया स्थिति निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है, जहां ऑपरेशन कर उनकी दोनों गोलियां निकाल दी गयी हैं. उन्हें आइसीयू में रखा गया है. कृपाशंकर के परिजनों ने हमले का आरोप कांटी विधायक अजीत कुमार पर लगाया है. वहीं, हमले की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला समेत सैकड़ों लोग अस्पताल कृपा शंकर का हाल जानने के लिए पहुंचे. इनमें कांग्रेस नेताओं समेत जदयू, भाजपा व राजद समेत सभी दलों के नेता थे. मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. हमलावरों की तलाश की जा रही है. घटना की देर रात तक प्राथमिकी नहीं हुई थी.

कृपाशंकर शाही का परिवार कांटी क्षेत्र में चर्चित है. उनकी चाची चंद्रकांता शाही कांटी की प्रखंड प्रमुख हैं, जबकि चाचा सेंट्रल बैंक में अधिकारी थे. मंगलवार दोपहर शहर के इमलीचट्टी आवास से बुलेट बाइक से गांव के लिए निकले थे. सवा दो बजे के आसपास बारमतपुर बाहा के समीप लीची गाछी के निकट बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से उन पर फायर कर दिया. एक गोली उनके दायें बाजू व दूसरी गोली कंधे के नीचे लगी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े. पास के ही कुमोद शाही आनन-फानन में उन्हें लाद कर बैरिया स्थित अस्पताल ले आये. डॉक्टरों ने आइसीयू में भरती कर इलाज शुरू किया. डॉक्टरों का कहना था कि गोली लगने से काफी खून बह गया है.
पीछा कर रहे थे अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कृपाशंकर शाही की दोनों अपराधियों से भिड़ंत भी हुई थी. परिजनों ने कांटी थाना क्षेत्र के कुशी हरना टोला निवासी बिट्ट कुमार व शेरूकांही निवासी प्रिंस पर गोली चलाने का आरोप लगाया. बताया जाता है कि यह दोनों शहर से ही पीछा कर रहे थे. बारमतपुर के समीप सुनसान जगह पर फायरिंग कर दी. बिट्ट पर पूर्व से अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज है. वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. वही, प्रिंस शातिर गोलू ठाकुर का रिश्तेदार बताया जाता है. गोलू ठाकुर के बारे में बताया गया, वो भी उसी स्थान के आसापस था, जहां पर कृपाशंकर पर हमला हुआ. हमले के बाद हमलावर कांटी की ओर ही भाग निकले.
जनप्रतिनिधि पर आरोप
इधर, घटना के बाद कृपाशंकर के परिजनों ने गोली मरवाने का आरोप कांटी विधायक अजीत कुमार पर लगाया. इनका कहना था कि जनप्रतिनिधि के इशारे पर ही फायरिंग की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, कांटी थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह समेत अहियापुर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गयी थी. डीएसपी ने कृपा के चाचा राज बहादुर शाही से लंबी पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि कृपाशंकर शाही पर भी दो मामले दर्ज हैं. हाल में कांटी थर्मल में मजदूरों की मांगों को लेकर जो धरना-प्रदर्शन हुआ था. उसमें भी कृपा शंकर का सक्रिय योगदान रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें