उनका कहना था, जब कृपाशंकर को गोली मारी गयी, तो हमलावरों ने कहा, कांटी थर्मल की राजनीत करने चलते हो. जानते नहीं हो वहां विधायक अजीत कुमार की चलती है. इस राजनीति के बहाने विधायक बनना चाहते हो, तो इसका परिणाम यही होता है. श्री शाही ने बताया कि हमने पुलिस अधिकारियों को भी इस संबंध में बता दिया है. उन्होंने कहा कि आइसीयू में भरती कृपा शंकर ने ऑपरेशन थियेटर में जाने से पूर्व उन्हें सभी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले शख्स को भतीजा पहचानता है.
उसका इलाज चल रहा है. उसके शरीर से दोनों गोलियां निकाली जा चुकी है. श्री शाही ने बताया कि विधायक ने पहले भी कृपा शंकर को धमकी दी थी. मंगलवार को उनके लोगों ने कृपाशंकर का करीबी बनकर इस घटना को अंजाम दिया है. वो न्याय के लिए मुख्यमंत्री तक से गुहार लगायेंगे.देर रात तक आरबी शाही यही बात दोहराते रहे. उन्होंने कहा, हम विधायक मामले में नामजद करेंगे. साथ ही वो विवेक पांडेय नाम के ठेके दार का भी नाम ले रहे थे.