18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा आरबी शाही का बयान: अजीत ने मरवायी गोली, नामजद करूंगा

मुजफ्फरपुर: कांटी की राजनीति में अजीत कुमार के विरोधी माने जानेवाले आरबी शाही को जैसे ही अपने भतीजे कृपाशंकर पर हमले की खबर मिली, वो इसका आरोप विधायक अजीत कुमार पर लगाने लगे. उनका कहना था, जब कृपाशंकर को गोली मारी गयी, तो हमलावरों ने कहा, कांटी थर्मल की राजनीत करने चलते हो. जानते नहीं […]

मुजफ्फरपुर: कांटी की राजनीति में अजीत कुमार के विरोधी माने जानेवाले आरबी शाही को जैसे ही अपने भतीजे कृपाशंकर पर हमले की खबर मिली, वो इसका आरोप विधायक अजीत कुमार पर लगाने लगे.

उनका कहना था, जब कृपाशंकर को गोली मारी गयी, तो हमलावरों ने कहा, कांटी थर्मल की राजनीत करने चलते हो. जानते नहीं हो वहां विधायक अजीत कुमार की चलती है. इस राजनीति के बहाने विधायक बनना चाहते हो, तो इसका परिणाम यही होता है. श्री शाही ने बताया कि हमने पुलिस अधिकारियों को भी इस संबंध में बता दिया है. उन्होंने कहा कि आइसीयू में भरती कृपा शंकर ने ऑपरेशन थियेटर में जाने से पूर्व उन्हें सभी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले शख्स को भतीजा पहचानता है.

उसका इलाज चल रहा है. उसके शरीर से दोनों गोलियां निकाली जा चुकी है. श्री शाही ने बताया कि विधायक ने पहले भी कृपा शंकर को धमकी दी थी. मंगलवार को उनके लोगों ने कृपाशंकर का करीबी बनकर इस घटना को अंजाम दिया है. वो न्याय के लिए मुख्यमंत्री तक से गुहार लगायेंगे.देर रात तक आरबी शाही यही बात दोहराते रहे. उन्होंने कहा, हम विधायक मामले में नामजद करेंगे. साथ ही वो विवेक पांडेय नाम के ठेके दार का भी नाम ले रहे थे.

बाद में आये अजीत कुमार
कृपा शंकर शाही का हाल जानने के लिए कांटी विधायक अजीत कुमार भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वो जब आये, तब वहां पर कृपा शंकर के चाचा आरबी शाही नहीं थे. लगभग पंद्रह मिनट तक अस्पताल की लॉबी में बैठ कर अजीत ने लोगों से बात की. घटना की जानकारी ली. इसके बाद वो वहां से चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें