24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ में निर्बाध बिजली देने का दावा

मुजफ्फरपुर: छठ पर्व को खुशनुमा व सुरक्षित माहौल के बीच मनाने के लिए हर तरफ से तैयारी हो रही है. आस्था के महापर्व में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए लोग प्रयास कर रहे हैं. प्रशासन भी अपनी तरफ से तैयारी में जुटा है. कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद का दावा है कि कंपनी छह […]

मुजफ्फरपुर: छठ पर्व को खुशनुमा व सुरक्षित माहौल के बीच मनाने के लिए हर तरफ से तैयारी हो रही है. आस्था के महापर्व में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए लोग प्रयास कर रहे हैं.

प्रशासन भी अपनी तरफ से तैयारी में जुटा है. कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद का दावा है कि कंपनी छह पर्व में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देगी. एसकेएमसीएच ग्रिड से 35 मेगावाट आपूर्ति होगी. भिखनपुरा ग्रिड से 60 से 65 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी.

इससे दोनों ग्रिड से जुड़े पावर सब स्टेशन व फीडर को बिजली मिलेगी. छठ पर्व को देखते हुए एस्सेल ने एक कंट्रोल रू म तैयार किया है. किसी भी प्रकार की स्थिति की आशंका या परिस्थिति में लोग कंपनी के कंट्रोल रू म में (7763813312/7763813340/7763813385) कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. हाइ टेंशन तार व लो टेंशन तार की देखरेख के लिए कंपनी के एक्सपर्ट कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं.

किसी भी परिस्थिति से मुकाबला के लिए पूरे उपकरण के साथ छठ घाट पर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही, कंपनी का खास आदमी डीएम के कंट्रोल रू म में लगातार मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें