Advertisement
दो युवकों ने शरीर में लगायी आग, एक युवक की मौत
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में मंगलवार को भरती झुलसे दो युवकों में एक ने दोपहर बाद दम तोड़ दिया. दूसरे की स्थिति गंभीर है. दोनों पत्नी से झगड़ा कर बदन में आग लगा लिया था. मृतक सकरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर द्वार घाट निवासी मोहम्मद मोहिउद्दीन का पुत्र 35 वर्षीय अकबर अली बताया गया […]
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में मंगलवार को भरती झुलसे दो युवकों में एक ने दोपहर बाद दम तोड़ दिया. दूसरे की स्थिति गंभीर है. दोनों पत्नी से झगड़ा कर बदन में आग लगा लिया था. मृतक सकरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर द्वार घाट निवासी मोहम्मद मोहिउद्दीन का पुत्र 35 वर्षीय अकबर अली बताया गया है. मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि अकबर मूक बधिर था. उसकी शादी पांच वर्ष पहले हुई थी. वह दिल्ली में एक फल व्यवसायी के यहां काम करता था. एक सप्ताह पहले चचेरे भाई की शादी में घर आया था. सोमवार की शाम पत्नी से उसका विवाद हुआ. दोनों में झगड़ा-झंझट हुआ था जिसे परिजनों ने समझा कर शांत करा दिया था. मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे उसने बदन पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया. उसे सुबह करीब छह बजे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने बताया कि वह अस्सी फीसदी तक जल गया था. दोपहर करीब ढाई बजे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
पति-पत्नी के विवाद में ही पारू थाना क्षेत्र के धरफरी निवासी नागेश्वर साह का 35 वर्षीय पुत्र बंतु साह ने दोपहर करीब दो बजे बदन पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. उसकी मां ने बताया कि बंतु असम में रहता है. सुबह में पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद परिजनों से नजरें छुपा कर देह में आग लगा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement