मुजफ्फरपुर: रविवार को फूल लोड बिजली मिलने के बाद भी जिले का पश्चिमी क्षेत्र देर शाम तक अंधकार में डूबा हुआ था. जानकारी के अनुसार साहेबगंज के पास 33 केवीए लाइन में फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति सुबह से ही ठप हो गयी.
दोपहर तक मोतीपुर फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित थी. बाद में कांटी फीडर से मोतीपुर का लाइन हटाया गया तो कांटी क्षेत्र का लाइन होल्ड कर गया. इसके आगे फॉल्ट पता करने के लिए पेट्रालिंग किया जा रहा था. इधर दिन में हुई बुंदा बुंदी के कारण एसकेएमसीएच के जीरोमाइल फीडर से जुडे. कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर एवं एचटी लाइन का फ्यूज उड.ने से बिजली आपूर्ति बाधित रही.
100 मेगावाट आपूर्ति
जिले को रविवार को 100 मेगावाट तक बिजली की आपूर्ति की गयी. लेकिन खपत 70 से 75 मेगावाट ही हुआ. 11 केवीए लाइन में फॉल्ट के कारण फीडर लाइन नही लेने से जरुरत के हिसाब से खपत नही हो रहा था.उधर शनिवार को ब्रेक डाउन में फंसा कटरा फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह में बहाल हो गयी.