12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरए विवि: सम्मान के लिए आधे से कम टॉपरों का निबंधन

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में दस सालों के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में उम्मीद थी कि इसको लेकर टॉपरों में अति उत्साह देखने को मिलेगा, लेकिन माजरा इसके उलट है. तेरह नवंबर को होने वाले समारोह में वर्ष 2012 व 2013 की स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं के टॉपरों को […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में दस सालों के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में उम्मीद थी कि इसको लेकर टॉपरों में अति उत्साह देखने को मिलेगा, लेकिन माजरा इसके उलट है. तेरह नवंबर को होने वाले समारोह में वर्ष 2012 व 2013 की स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं के टॉपरों को सम्मानित किया जाना है.

इसके लिए परीक्षा विभाग ने 101 टॉपरों की सूची जारी की थी. इसमें से 45 टॉपरों ने ही समारोह में सम्मानित होने के लिए पंजीयन कराया है. पंजीयन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर निर्धारित थी. ऐसे में 56 टॉपर समारोह में सम्मानित होने से वंचित रह जायेंगे. निबंधन कराने वालों में 21 स्नातक व 24 स्नातकोत्तर के टॉपर हैं. इसके अलावा पीएचडी की डिग्री के लिए 131 शोधकर्ताओं ने निबंधन कराया है. मंगलवार को दीक्षांत समारोह के लिए बनी नौ सदस्यीय कमेटी के समक्ष निबंधित छात्रों की सूची पेश की गयी.

आगरा की बनी गाउन पहनेंगे टॉपर

दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले स्नातक-स्नातकोत्तर के टॉपर व शोधकर्ताओं को विवि की ओर से गाउन दिया जायेगा. इसके अलावा राज्यपाल, मुख्य अतिथि, वीसी, प्रो वीसी व विवि अधिकारी भी अलग-अलग रंग के गाउन पहनेंगे. सभी गाउन आगरा में बनेगी. विवि प्रशासन ने आगरा की एजेंसी माणिकचंद्र को इसके लिए ऑर्डर भी दे दिया है. टॉपर व शोधकर्ताओं को 11 व 12 नवंबर को सीनेट हॉल में गाउन प्रदान किया जायेगा.

बैठक में ये थे शामिल

पूर्व कुलानुशासक डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बिनोद प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार सिंह, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा, एमडीडीएम प्राचार्या डॉ ममता रानी व डॉ उपेंद्र मिश्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें