* प्वाइंट लाल होने से पता चला
मुजफ्फरपुर : जंकशन के पश्चिमी छोर पर माड़ीपुर पुल के नीचे शुक्रवार की रात दो बजे पटरी टूट गयी. हालांकि, रेल कर्मचारियों को पता लग जाने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गयी. एहतिहात के तौर पर कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस को जंकशन पर ही रोक लिया गया.
अस्थायी रूप से मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. बताया जाता है कि माड़ीपुर पुल के नीचे रात दो बजे के करीब प्वाइंट लाल हो गयी. अचानक प्वाइंट के खराब हो जाने से परिचालन विभाग के कर्मचारियों को कुछ समझ नहीं आया. उन्हें लगा कि बारिश के कारण प्वाइंट लाल हुई है. लेकिन डयूटी में तैनात एएसएम व प्वाइंट मैन मौके पर पहुंचे.
वहां जाकर देखा तो पटरी टूटी पड़ी थी. पटरी टूटी देख फौरन वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. इसी बीच पूर्वाचल एक्सप्रेस जंकशन पर आकर रुकी. एहतिहात के तौर पर ट्रेन को रोक दिया गया. देर रात ही क्लैंप लगा कर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया जा सका.
पटरी टूटने से पूर्वाचल एक्सप्रेस का परिचालन घंटों बाधित हो गया. शनिवार को टूटी पटरी को बदल दिया गया. वही इस दौरान अन्य कोई गाड़ी का परिचालन बाधित होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि इसी प्वाइंट से हाजीपुर व मोतिहारी रेल खंड की गाड़ियां गुजरती है.
* आनन-फानन में रोकी गयी ट्रेन
* जंकशन के पश्चिमी छोर पर माड़ीपुर पुल के नीचे टूटी पटरी
* देर रात क्लैंप लगा कर शुरू किया गया परिचालन