मनियारी: थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी गांव में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद में चार राउंड गोली चलने से गांव में दहशत व्याप्त है. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया. वहीं मामले में दोनों गुटों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एक पक्ष के सावित्री देवी (काल्पनिक)ने प्राथमिकी में बताया है कि गांव के ही अजय कुमार उर्फ मिंटू ठाकुर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे नशे में धुत होकर दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग जमा हो गये. अपने को घिरता देख अजय ने उस पर गोली चला दी. हालांकि वह बाल-बाल बच गयी. वहीं अजय ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने घर आ रहा था. उसके आगे उसका हाइवा ट्रक भी चल रहा था. घर के सामने सड़क किनारे सवित्री देवी के दरवाजे पर ड्राइवर ट्रक बैक कर रहा था.
इस दौरान सावित्री देवी के दरवाजे पर ट्रक आंवला के पेड़ से सट गया. इसको लेकर सावित्री देवी, श्याम किशोर व वरुण कुमार गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया. वहीं जेब से एक लाख रुपये, गले से सोने की चेन छीनने के बाद उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया. शोरगुल सुनकर उसके परिजन भी पहुंच गये. परिजनों ने देखा कि मेरे लाइसेंसी पिस्टल नीचे गिरा हुआ था और उसकी मैगजीन गायब थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.