24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचालक अपहरण कांड: अरविंद व सुमन पर एफआइआर

मुजफ्फरपुर: स्कूल संचालक सत्यनारायण के अपहरणकर्ता पवन भगत के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद शागिर्द के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद शनिवार को मिठनपुरा थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार के बयान पर पवन भगत गिरोह के अपराधी सुमन श्रीवास्तव व अरविंद कुमार पर नामजद एफआइआर दर्ज […]

मुजफ्फरपुर: स्कूल संचालक सत्यनारायण के अपहरणकर्ता पवन भगत के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद शागिर्द के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद शनिवार को मिठनपुरा थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.

मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार के बयान पर पवन भगत गिरोह के अपराधी सुमन श्रीवास्तव व अरविंद कुमार पर नामजद एफआइआर दर्ज की गयी है. जेल में बंद अरविंद व सुमन से हुए पूछताछ व बरामद मोबाइल एवं सिम कार्ड से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस संचालक की बरामदगी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.

शनिवार की शाम साक्ष्य जुटाने के बाद तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग दो टीमें राज्य के सीमावर्ती इलाके में छापेमारी को रवाना हो गयी हैं. एक टीम बिहार-उत्तर प्रदेश व दूसरी टीम बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके पर छापेमारी को गयी हैं. वहीं तीसरी टीम लगातार गिरफ्तार किये गये तुर्की के रणधीर, सरैया के रौशन एवं समस्तीपुर की मुन्नी देवी से पूछताछ कर रही है. शुक्रवार की तड़के सुबह पुलिस केंद्रीय कारा में छापेमारी की थी. इस दौरान जेल में बंद पवन भगत गिरोह के शागिर्द के पास से आठ मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुए थे. मोबाइल वार्ड के भीतर सुरंग बना रखा गया था.

जेल से मोबाइल बरामद होने की एफआइआर दर्ज की गयी है. सिम से कुछ ऐसे नंबर मिले है. जिसकी जांच-पड़ताल कर टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की जा रही है. जल्द निष्कर्ष निकलने की उम्मीदें है.

रंजीत कुमार मिश्र, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें