मुजफ्फरपुर: पछिया हवा शुरू हो गयी है. इस कारण तापमान गिर रहा है. अगले पांच दिनों तक पछिया हवा चलने से तापमान में और गिरावट आ सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग का कहना है कि रात्रि का तापमान गिर सकता है. अब पछिया हवा शुरू होने के बाद अब धीरे-धीरे मौसम ठंड हो रहा है. हवा के कारण आसमान साफ रहेगा. कभी-कभी हल्के बादल भी आसमान में लग सकते है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि आगे के दिनों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 रिकॉर्ड किया गया था.
अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि कभी-कभी तापमान में उतार चढ़ाव आ सकता है.