मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के विकास के लिए इन दिनों प्रयास जारी है. कुछ लोग इसमें अवरोध पैदा करने की कोशिश करते हैं. पर काफी लोग इसमें सहयोग भी कर रहे हैं. उनके सहयोग के बल पर विकास का लक्ष्य आसानी से पा लिया जायेगा.
यह बातें बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने कही. वे शुक्रवार को एसकेजे लॉ कॉलेज में ललितेश्वर प्रसाद शाही व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, डॉ शाही इस उम्र भी इंजीनियरिंग, डेंटल कॉलेज खोलने की इच्छा रखते हैं. यह सराहनीय है. साथ ही उनकी सार्थक सोच को भी यह दर्शाता है. अन्य लोगों को भी इनसे सीख लेकर शिक्षा के विकास के लिए आगे आना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही ने कुलपति को आश्वासन दिया कि विवि के विकास के लिए वे हर संभव सहयोग देंगे. शिक्षक, कर्मचारी, छात्र के साथ-साथ समाज भी उनके साथ है. पंडित जयाश्री पलांडे ने कहा, एसकेजे लॉ कॉलेज में सुविधाएं उपलब्ध है. यहां एलएलएम कोर्स शुरू करने की दिशा में पहल करनी चाहिए. इससे उत्तर बिहार के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. अध्यक्षता प्रो राजनारायण राय ने की. विषय प्रवेश डॉ सुनील कुमार, मंच संचालन व स्वागत उप प्राचार्य प्रो ब्रज मोहन आजाद ने की. मौके पर प्राचार्य जयंत कुमार, डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजीव चौधरी, कांग्रेस नेता अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.