मुजफ्फरपुर: शहर में अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है. इस बार एएसपी पूर्वी कार्यालय में कार्यरत जमादार से मोबाइल पर दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. पुलिस कर्मी से रंगदारी का मामला सामने आते ही नगर थाने के दारोगा शशिकांत को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जानकारी के अनुसार, नालंदा निवासी उपेंद्र नारायण शाही पुलिस विभाग में जमादार है.
वर्तमान में वे एएसपी पूर्वी के कार्यालय में कार्यरत है. सात जून को वे कार्यालय में काम कर बैरक में आकर खाना बना रहे थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर 9693420496 से फोन कर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की.
पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी. थोड़ी ही देर फिर से उसी नंबर से फोन कर बताया गया कि वह झारखंड से बोल रहा है. आठ जून को जमादार ने नगर थाने में रंगदारी मांगे जाने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.