मुजफ्फरपुर: श्रम संसाधन विभाग की ओर से शुक्रवार को गन्नीपुर स्थित आइटीआइ परिसर में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन किया गया. मेला का उद्घाटन श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर मुख्तार अहमद ने किया. मेला के पहले दिन तेज धूप के बावजूद काफी संख्या में मैट्रिक से ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार हेतु आये, लेकिन सबसे ज्यादा सिक्यूरिटी की कंपनियां का स्टॉल होने के कारण युवाओं को कुछ खास मौका नहीं मिला.
मेला के पहले दिन 248 युवाओं को विभिन्न सिक्यूरिटी, फर्टिलाइजर व इंश्योरेंस की कंपनियों ने नौकरी हेतु चयन किया है.
सिक्यूरिटी के लिए न्यूनतम मैट्रिक पास युवाओं का चयन किया गया. वहीं इंश्योरेंस व बैंकिंग सेक्टर के लिए ग्रेजुएट छात्रों का चयन हुआ है. मेला में कुल डेढ़ दर्जन कंपनियां छात्रों के चयन हेतु रिक्त पदों के साथ अपना-अपना स्टॉल लगायी हुई थी. नियोजनालय के अधिकारियों के मुताबिक मेला में पहले दिन करीब साढ़े सात सौ आवेदन युवाओं ने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर नौकरी हेतु किया है. सबसे ज्यादा आवेदन सिक्यूरिटी व फर्टिलाइजर कंपनियों के पास आया है.
इसके अलावा बैंकिंग, फाइनेंस व इंश्योरेंस से जुड़े कंपनियों में भी छात्रों ने आवेदन किये है, लेकिन इन कंपनियों के स्टॉल पर बहुत कम आवेदन आये है. उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से सहायक निदेशक नियोजन विपिन बिहारी वर्मा, उप निदेशक प्रशिक्षण शशि शंकर चौधरी आदि मौजूद थे.
आज दिये जायेंगे नियुक्ति पत्र
सहायक निदेशक नियोजन विपिन बिहारी वर्मा ने बताया कि शनिवार को दूसरे दिन मेला का समापन किया जायेगा. इसमें बिहार सरकार के श्रम मंत्री जर्नादन सिंह सिग्रीवाल के आने की भी संभावना है. सिग्रीवाल उद्घाटन के मौके पर ही आनेवाले थे, लेकिन वे नहीं पहुंचे. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि वे शनिवार को समापन के मौके पर जरूर आयेंगे.
इधर, सहायक निदेशक ने बताया कि शनिवार को मेला में लगे कंपनियों के स्टॉल पर नौकरी के लिए आये आवेदन में से छात्रों का चयन किया जायेगा. इसके बाद कुछ कंपनियां मेला में ही नियुक्ति पत्र दे देगा. बाकी कुछ बैंकिंग, फाइनेंस व इंश्योरेंस की कंपनियां है, जो बाद में छात्रों का साक्षात्कार लेकर नियुक्ति पत्र देगा.
इन कंपनियों की लगी स्टॉल
नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, शिव शंकर बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एलआइसी, पीपल ट्री वेंचर्स लिमिटेड, जीएएस सिक्यूरिटी, क मांडो इंडस्ट्रीज गार्ड सिक्यूरिटी, नाइट वाच सिक्यूरिटी, भारत इंडस्ट्रीज गार्ड लिमिटेड, कोणार्क सिक्यूरिटी सर्विसेज, राजराय सर्विसेज लिमिटेड, होप केयर सिक्यूरिटी, एसआइएस सिक्यूरिटी, भारती एएक्सए लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एआइए लाइफ इंश्योरेंस, जीविका, प्रेनियल बिलिडिंग कंन्फि डेंस.