25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर से संचालक ने दे दी थी रंगदारी की रकम

मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुर्गी दाना फैक्टरी के संचालक ने रंगदारी की रकम भय से दे दी थी, लेकिन वह रकम अपराधियों के हाथ नहीं लगी. पूछताछ के क्रम में पकड़े गये गार्ड व उसके बेटे ने कई राज उगले है. गार्ड रामप्रवेश सिंह ने बताया कि वह तीन साल से फैक्टरी में कार्यरत […]

मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुर्गी दाना फैक्टरी के संचालक ने रंगदारी की रकम भय से दे दी थी, लेकिन वह रकम अपराधियों के हाथ नहीं लगी. पूछताछ के क्रम में पकड़े गये गार्ड व उसके बेटे ने कई राज उगले है.

गार्ड रामप्रवेश सिंह ने बताया कि वह तीन साल से फैक्टरी में कार्यरत था. आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण बाप-बेटे ने रंगदारी की साजिश रची थी. गार्ड पुत्र सुभाष लगातार फैक्टरी संचालक के मोबाइल पर रंगदारी की मांग कर रहा था. पैसे नहीं मिलने पर हत्या की धमकी दी जाती थी. संचालक ने रंगदारी की पांच लाख की रकम सुभाष के बताये गये स्थान पर पहुंचा दिया था.

बताया जाता है कि दस दिन पूर्व सुभाष ने संचालक को फोन कर रामदयालुनगर स्टेशन के समीप एक ट्रैक्टर पर पांच लाख से भरा बैग छोड़ देने को कहा था. सादे लिबास में नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह व कैप्टन शहनवाज, मो अरमान अशरफ पहुंच गये थे. स्टेशन के पास सुभाष पैसे लेने पहुंच गया था, लेकिन सादे लिबास में पुलिस को देख वह फरार हो गया था. पुलिस ने मौके से एक-एक हजार के पांच बंडल को जब्त कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें