शुक्रवार को कर्मचारी संघ कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलायी गयी. इसमें एस्सेल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इस दौरान एस्सेल की ओर से निर्गत विद्युत विपत्रों में मनमानी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ निगम प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गयी. साथ ही शहर के लोगों से सड़क पर उतर बिजली-पानी बंद करने के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की गयी.
संघ के मंत्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर दो दिन के अंदर एस्सेल से बकाया होल्डिंग टैक्स वसूली करने के लिए कार्रवाई करने को कहा है. संघ ने कहा कि एस्सेल के मिस्कॉट व चंदवारा में स्थापित पावर सब स्टेशन निगम की जमीन पर हैं. इसका किराया आज तक नहीं दिया. जबकि, निगम बिजली विभाग व एस्सेल को अब तक करीब 25 करोड़ रुपये जमा कर चुका है. इससे स्पष्ट है कि एस्सेल लोगों की चिंता किये बगैर रुपये लूटने में लगी है. संघ ने कहा कि यदि अल्टीमेटम के बाद भी एस्सेल बकाया होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करती है तो निगम के कर्मचारी कंपनी कार्यालय में तालाबंदी कर उससे बकाया राशि की वसूली करेंगे.