मुजफ्फरपुर: आमगोला गुमटी से सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक के किनारे 30 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने शव के पास से खून से सना चाकू, रुमाल व खैनी से भरा पन्नी जब्त की है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात 8.30 बजे आमगोला गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति शौच के लिए गया था. इसी दौरान उसने रेलवे ट्रैक पर गला कटा हुआ शव देखा. इसकी सूचना उसने तुरंत आसपास के लोगों को दी. इसके बाद लोगों ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी गयी. काजीमोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची, उसने शव को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया. पुलिस ने कहा, ये जीआरपी के अधिकार क्षेत्र में है. वही शव को उठायेगी.
इसके बाद पुलिसवालों ने ही जीआरपी को मामले की सूचना दी. इस बीच लगभग एक घंटा तक शव ट्रैक के किनारे पड़ा रहा और उसके पास से ट्रेनें गुजरती रहीं. रात लगभग साढ़े नौ बजे जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजवाया.
पोस्टमार्टम में भेजने से पहले जीआरपी की ओर से स्थानीय लोगों से शव की पहचान करायी गयी, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका. वहीं, जीआरपी प्रभारी ने कहा, लगता है युवक की हत्या गोली मार कर की गयी है. शव को पास चाकू जानबूझ कर रखा गया है, लेकिन शव का गला भी पूरी तरह से कटा था. घटना को लेकर जीआरपी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.