23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी पटरी से गुजरी मौर्य एक्सप्रेस, हादसा टला

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर खबड़ा व मझौलिया गुमटी के बीच मंगलवार की सुबह टूटी पटरी से होकर हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस गुजरी. यह संयोग ही था कि हादसा नहीं हुआ. ट्रेन के गुजरने के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे को पटरी टूटे होने की जानकारी दी. सूचना पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर खबड़ा व मझौलिया गुमटी के बीच मंगलवार की सुबह टूटी पटरी से होकर हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस गुजरी. यह संयोग ही था कि हादसा नहीं हुआ.

ट्रेन के गुजरने के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे को पटरी टूटे होने की जानकारी दी. सूचना पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में ट्रैक की मरम्मत कर रेल परिचालन सामान्य किया गया.

बताया जाता है, सुबह करीब नौ बजे के मौर्य एक्सप्रेस (15027) मझौलिया गुमटी से गुजरी. इस दौरान कुछ स्थानीय लोग रेलवे लाइन होकर ही खबड़ा की ओर जा रहे थे. उनकी नजर अप रेल लाइन की टूटी पटरी पर पड़ी. उन्होंने तुरंत गुमटी नंबर पांच के गेटमैन सोनेलाल महतो व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को इसकी जानकारी दी. गेटमैन ने फौरन सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर, रेलवे पाथ मिस्त्री राम सुभग सिंह व ट्रैक मैन पहुंच गये. मशक्कत के बाद मरम्मत कर ट्रैक को दुरुस्त किया गया. इसके बाद 15202 रक्सौल-हाजीपुर पैसेंजर को पास कराया गया. इसके बाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.

कम गति में चलीं ट्रेनें

4925-27 किलोमीटर के बीच रेल को नियंत्रित गति में चलाया गया.मौर्य एक्सप्रेस से पूर्व मालगाड़ी व कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस को चलाया गया था. इसके पूर्व पटरी टूटी होने की जानकारी मिलने पर सोनपुर से लेकर वरीय अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. सही समय पर सूचना मिल जाने से बड़ा हादसा टल गया था. ट्रैक का निरीक्षण करने वाले कर्मचारी भी लपेटे में है. लापरवाही को लेकर ट्रैक मैन पर कार्रवाई होना तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें