मुजफ्फरपुर: सदर थाना के गोबरसही चौक पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने स्कूल संचालक रूपेश चंद्र आचार्य व उनके पिता महेश चंद्र आचार्य से 2.35 लाख रुपये छीन लिया. उसने अपराधियों का शोर मचाते हुए पीछा भी किया गया, लेकिन उनका पता नहीं चला. सूचना पर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा क्राइम मीटिंग छोड़ कर मौके पर पहुंचे. देर शाम तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग पाया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी थी.
जानकारी के अनुसार रुपेश चंद्र आचार्य समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर में बिहार पब्लिक स्कूल चलाते हैं. वे समस्तीपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के निवासी हैं. उनके पिता महेश चंद्र आचार्य गोबरसही डुमरी स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में रहते हैं. वे परिवहन विभाग से स्टोर अधीक्षक के पद से रिटायर्ड हुए हैं.
सवा बारह बजे हुआ भुगतान
मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास वह घर से निकल कर एसबीआइ के एडीबी ब्रांच पहुंचे थे. रोसड़ा से रूपेश भी सीधा ब्रांच ही आ गया. उन्हें बैंक में महिंद्रा बीमा कंपनी की ओर जारी 2.35 लाख के डीडी को खाते जमा कर पैसा निकालना था. करीब 12.15 बजे स्पेशल काउंटर से उन्हें नगद भुगतान किया गया. झोला में पैसा रख कर बाप-बेटा बैंक से उतरने लगे. इसी बीच रूपेश बाइक लाने चला गया, जबकि महेश चंद्र नीचे उतर कर बेटा का इंतजार करने लगे. डुमरी रोड से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी उल्टे दिशा से महेश चंद्र के हाथ से पैसे से भरा झोला छीन कर भगवानपुर चौक की तरफ तेजी से भाग चले. रूपेश ने बाइक से अपराधियों का शोर मचाते हुए पीछा भी किया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इधर, सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पीड़ित से थानाध्यक्ष ने पूछताछ की. उन्होंने बताया कि एक अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था. वही दूसरा लंबा कद का मोटा युवक था. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.