मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवकों को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग क्षेत्र से गिरफ्तार किया. तीनों युवकों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
बताया जाता है कि नौ अक्तूबर को रवि कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना में अज्ञात पर अपना मोबाइल व पैसा छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसमें रवि ने बताया था कि उससे कुछ युवक ने चंद्रलोक ओवर ब्रिज पर हथियार के बल पर मोबाइल व पैसा छीन लिया था.
एसएसपी के निर्देश पर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने दो टीम बनायी थी. मोबाइल के लोकेशन के आधार पर शुक्रवार की रात छापेमारी की. इसमें मोबाइल का खरीदार अभय कुमार को हिरासत में लिया. अभय की निशोनदेही पर सन्ननी और शुभम राज को गिरफ्तार किया है. शुभम ने पूछताछ में विक्की और हिमांशु का नाम बताया. फिर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को हिरासत में ले लिया है.