मुजफ्फरपुर: श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से एलएस कॉलेज के कला भवन सभागार में शुक्रवार को विवि स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला 2014 का आयोजन हुआ.
जिसमें कुल 3185 युवाओं ने नौकरी हेतु आवेदन दिया. इसमें से 1277 के आवेदन को विभिन्न संस्थानों द्वारा चयन किया गया.उद्घाटन एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो अमरेंद्र नारायण यादव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज के इस बदलते दौर में डिग्री के साथ प्रशिक्षण भी जरूरी है. ऐसे में वह अपने कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रयासरत है.
ताकि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षित किया जा सके. वहीं नियोजनालय के उप निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आज के समय में कम्यूनिकेशन स्कील डेवलप करने की जरूरत है. यह मेला विवि स्तर का था. दिसंबर में जिला स्तर पर नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा.
मौके पर सहायक निदेशक सह नियोजन पदाधिकारी राम मोहन झा, सेंट आरसेटी के निदेशक शत्रुघ्न ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया.