21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यनारायण अपहरण में रिमांड पर चारों अपहर्ता

मुजफ्फरपुर: स्कूल संचालक सह तेल व्यवसायी सत्य नारायण प्रसाद के अपहरण में जेल भेजे गये चारों अपहर्ताओं को पुलिस ने गुरुवार को रिमांड पर लिया. ब्रह्नापुरा थाने में देर रात सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने लंबी पूछताछ की. टिंकू व संतोष से चंदन भगत के बारे में कई सवाल किये गये. लेकिन दोनों अपहर्ताओं […]

मुजफ्फरपुर: स्कूल संचालक सह तेल व्यवसायी सत्य नारायण प्रसाद के अपहरण में जेल भेजे गये चारों अपहर्ताओं को पुलिस ने गुरुवार को रिमांड पर लिया. ब्रह्नापुरा थाने में देर रात सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने लंबी पूछताछ की. टिंकू व संतोष से चंदन भगत के बारे में कई सवाल किये गये.

लेकिन दोनों अपहर्ताओं ने चंदन के बारे में जानकारी होने से इनकार किया. तीनों अपहर्ता अपहरण कांड में बार-बार पवन भगत के आगे की कार्रवाई के बारे में जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे थे. ब्रह्पुरा थानाध्यक्ष शशि कुमार शशि ने भी सभी से पूछताछ की.

पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरोह के कई सदस्यों के नाम व पते दर्ज कर उनके बारे में तहकीकात कर रही है. वे बार-बार पुलिस को यही बताया कि चंदन भगत के प्लान के अनुसार वे लोग घटना के दिन भगवानपुर चौक पर एकत्रित हुए थे. बोलेरो पर सवार होकर पताही हवाई अड्डा के समीप सुनसान जगह पर ओवरटेक कर इंडिका कार को घेर लिया था. संचालक व चालक को अगवा कर बोलेरो से चंदन फरार हो गया. वही वे लोग गाड़ी लाकर अहियापुर के भिखनपुर ग्रिड के समीप छोड़ दिया था. बुधवार को आइओ मनोज कुमार देव ने कोर्ट में आवेदन देकर पांच दिन का रिमांड मांगा था. कोर्ट ने आइओ को तीन दिन के रिमांड की मंजूरी दी थी. वही आइओ ने अपहरण कांड में दर्ज प्राथमिकी में फिरौती मांगने की धारा 364(ए) जोड़ने के लिए भी आवेदन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें