27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर प्रोफेसर के घर एक लाख से अधिक की चोरी

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास(इंदिरा नगर) निवासी प्रो. चंदेश्वर ठाकुर के घर चोरी का मामला सामने आया है. वह पत्नी की मौत के बाद से बेटे के पास दिल्ली में रह रहे हैं. घर केयर टेकर की देखरेख में छोड़ दिया है. बताया जाता है कि शनिवार की रात केयर टेकर की […]

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास(इंदिरा नगर) निवासी प्रो. चंदेश्वर ठाकुर के घर चोरी का मामला सामने आया है. वह पत्नी की मौत के बाद से बेटे के पास दिल्ली में रह रहे हैं. घर केयर टेकर की देखरेख में छोड़ दिया है.

बताया जाता है कि शनिवार की रात केयर टेकर की पत्नी को बिच्छू काट लिया. इस वजह से वह प्रोफेसर के घर पर नहीं सो सका था. इसी का फायदा उठाते हुए चोर घर का मेन गेट तोड़ कर प्रवेश कर गये. रविवार की सुबह केयर टेकर प्रोफेसर के घर पहुंचा तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा है. घर के अंदर घुसने पर उसे मालूम हुआ कि घर में चोरी हुई है.

वह दिल्ली में रह रहे प्रोफेसर चंदेश्वर ठाकुर को सूचना दी. इसके बाद प्रोफेसर के छोटे भाई डॉ शत्रुघ्न ठाकुर मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी सदर थाना को दी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी नगर डीएसपी अनिल कुमारी दी.

इधर, सोमवार को सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डॉ ठाकुर ने बताया कि चोरों ने एक लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. चोरों ने प्रोफेसर के कमरे में रखे दो गोदरेज का लॉकर तोड़ दिया. इसमें रखे गहना व कुछ कागजात भी ले गये हैं. हालांकि उन्होंने घर से गायब सामान के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें