मुजफ्फरपुर : सोमवार की सुबह नौ बजे प्लेटफॉर्म संख्या चार के बगल वाले ट्रैक पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का डब्बा पटरी से उतर गया. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में स्टेशन प्रबंधक से लेकर एरिया मैनेजर तक प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंचने लगे.
इधर, यात्रियों की भीड़ भी प्लेटफॉर्म संख्या चार पर जुट गयी. डब्बा को पटरी से नीचे उतरने के कारण प्लेटफॉर्म संख्या चार पर किसी भी डाउन ट्रेन को नहीं लिया जा रहा था. इस कारण सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस, सीवान- समस्तीपुर इंटरसिटी, ग्वालियर-बरौनी ट्रेनें दो घंटे विलंब से चली. शाम चार बजे डब्बे को ठीक किया गया. इसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या चार पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आने के बाद उसे शंटिंग की जा रही थी.
शंटिंग के दौरान ही डब्बा अचानक पटरी से उतर गया. रेलवे सूत्रों की माने ता ड्राइवर की लापरवाही के कारण डब्बा पटरी से उतरा है.