मुजफ्फरपुर: शहर में नाला उड़ाही को लेकर एक बार फिर रेलवे प्रशासन व नगर निगम प्रशासन आमने-सामने आ गया है. इससे नाला उड़ाही का मामला फंस गया है. बुधवार को निगम के सफाई कर्मी दामुचौक स्थित रेलवे ट्रैक से सटे फरदो नाला की उड़ाही कर रहे थे. इस दौरान नाला से हो कर गुजरने वाला रेलवे का के बल टूट गया.
इसी बीच आरपीएफ उक्त स्थल पर पहुंच कर निगम के तीन कर्मचारियों अंचल निरीक्षक मनोज सिंह, वार्ड निरीक्षक पंकज कुमार व वार्ड जमादार दशरथ यादव को पकड़ लिया. इसकी सूचना मेयर व प्रभारी नगर आयुक्त को कर्मचारियों ने दी.
इसके बाद सिटी मैनेजर व टैक्स दारोगा आरपीएफ थाना पहुंचे. सिटी मैनेजर के समझाने के बाद भी आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह बात मानने को तैयार नहीं थे. तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिये जाने की जानकारी होते ही प्रभारी नगर आयुक्त धनंजय ठाकुर ने जिलाधिकारी अनुपम कुमार को फोन पर पूरे मामले से अवगत कराया. डीएम ने डीआरएम से बात की. इसके बाद आरपीएफ ने निगम कर्मचारी को छोड़ दिया. हालांकि इस पूरे प्रकरण को लेकर निगम कार्यालय में दिन-भर गहमा गहमी बनी हुई थी.
थानाध्यक्ष ने दी धमकी
आरपीएफ थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने तीनों निगम कर्मचारियों को थाने लाकर धमकी भी दी. इसे लेकर कर्मचारियों के बीच आक्रोश है. बताया जाता है कि मामला तूल पकड़ने के बाद सोनपुर से लेकर मुजफ्फरपुर तक रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया था. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी अपने स्तर से मामले को निबटाने का प्रयास कि या, लेकिन थानाध्यक्ष जुर्माने की राशि वसूलने व प्राथमिकी दर्ज करने की जिद पर अड़े थे. हालांकि डीआरएम स्तर तक मामला पहुंचते ही आरपीएफ कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तीनों को छोड़ दिया गया.
रेलवे होगा जिम्मेवार
आरपीएफ द्वारा निगम कर्मचारियों को पकड़े जाने पर मेयर वर्षा सिंह ने कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने बताया कि नाला उड़ाही में रेलवे की ओर से बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. आगे शहर में जलजमाव के लिए रेलवे जिम्मेवार होगी. मामले पर वार्ड पार्षदों ने भी आपत्ति जतायी है. पार्षद राजा विनीत कुमार, मोहम्मद अंजार, दीपलाल राम ने बताया कि आरपीएफ का यही रवैया रहा तो शहरवासियों के साथ रेल का चक्का जाम किया जायेगा.
रेलवे का नहीं मिल रहा सहयोग
प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा कि रेलवे की ओर से उड़ाही में सहयोग नहीं किया जा रहा है. अगर केबल कटा तो रेलवे को नगर आयुक्त, मेयर व डिप्टी मेयर को सूचित करना चाहिए. कर्मचारियों को पकड़ कर थाने ले जाना सही नहीं है. बरसात में जलजमाव हुआ तो इसके लिए रेलवे जवाबदेह होगा.
नाला उड़ाही ठप
आरपीएफ ने सुबह में उड़ाही के दौरान कर्मचारियों को पकड़ा. प्रभारी नगर आयुक्त ने बताया कि कर्मचारी के पकड़े जाने के बाद सुबह दस बजे से उड़ाही कार्य ठप है. काम पूरी तरह बाधित हो गया है.