Advertisement
उ. बिहार के 12 लोग शामिल
मुजफ्फरपुर : वाराणसी से गोरखपुर आ रही कृषक एक्सप्रेस व लखनऊ से बरौनी जा रही बरौनी एक्सप्रेस में नंदानगर रेलवे क्रॉसिंग (कैंची क्रॉसिंग) के पास मंगलवार की हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोगी की फर्श से यात्री घायल हो गये. इस हादसे में उत्तर बिहार के 12 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का […]
मुजफ्फरपुर : वाराणसी से गोरखपुर आ रही कृषक एक्सप्रेस व लखनऊ से बरौनी जा रही बरौनी एक्सप्रेस में नंदानगर रेलवे क्रॉसिंग (कैंची क्रॉसिंग) के पास मंगलवार की हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोगी की फर्श से यात्री घायल हो गये. इस हादसे में उत्तर बिहार के 12 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज गोरखपुर अस्पताल में ही कराया जा रहा है.
इनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक इस हादसे में एक दर्जन लोगों के मरने और 42 लोगों की घायल की बात कह रहे हैं.
हादसे के शिकार ताराजीवर हथौड़ी, मुजफ्फरपुर के घायल यात्री रोशन कुमार का इलाज गोरखपुर के अस्पताल में चल रहा है. रोशन ने बताया कि वह जेनरल बागी में सफर कर रहा था. रोशन के पिता नंद किशोर राम ने बताया कि ट्रेन में वह अपने बेटे के साथ ही सफर कर रहे थे, लेकिन उन्हें इस हादसे में कम चोट आयी है. दोनों पिता-पुत्र दो दिन पहले मुजफ्फरपुर से गोरखपुर बैंड पार्टी का सामान खरीदने गये थे. गोरखपुर में रात्रि 10.30 बजे लखनऊ बरौनी ट्रेन में सवार हुए थे.
एस 4 बोगी में सफर कर रही समस्तीपुर जिले के रोसड़ा की रहने वाली रेणु देवी व उनके पति प्रवीण कुमार भी इस हादसे में घायल हो गये हैं. रेणु देवी की कमर टूट गयी और सिर फट गया है. प्रवीण कुमार के पैर में चोट आयी है. प्रवीण कुमार ने बताया कि वह अपनी बोगी में सोये थे. अचानक झटका लगा और उनकी पत्नी सामने की सीट से टकरा कर नीचे गिर गयीं. इलाज कराने के लिए लखनऊ पीजीआइ गये थे. लखनऊ से शाम के तीन बजे ट्रेन पर सवार हुए थे.
सरैया अजीतपुर के गांधी सहनी भी इस हादसे में घायल हो गये हैं. उनका परिवार गांव में ही रह रहा है. गांधी सहनी की पत्नी रेखा देवी कहती हैं कि अस्पताल से ही फोन आया था. वह ठीक है. लेकिन किसी के नहीं रहने के कारण वह अपने पति के पास नहीं जा सकी हैं. उनकी चिंता सता रही है. गांधी सहनी गोरखपुर में ही काम करते हैं. दुर्गा पूजा में घर आ रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement