ललितांशु, मुजफ्फरपुर
जिले के सरकारी विद्यालयों में बायो डाइजेस्टर शौचालय के निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. ऐसे में शौचालय की समस्या हल होने के साथ ही इस प्रणाली से विद्यालयों में कुछ हद तक बिजली की समस्या को भी कम किया जा सकता है.
भारत सरकार की ओर से स्कूलों में पहली बार जैव पाचक शौचालय (बायो डाइजेस्टर) के निर्माण की योजना बनायी गयी है. इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिला योजना ने उन विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है, जहां शौचालय नहीं है. इसमें बालिका विद्यालय व सह शिक्षा वाले स्कूलों की प्रखंडवार सूची मांगी गयी है.
नये वर्ष में शुरू होगा निर्माण
जिला योजना की ओर से बताया गया है कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जैव शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. सरकार के निर्देश के तहत नये वर्ष में हर हाल में चिह्न्ति स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
जिले के 1243 स्कूलों
में शौचालय नहीं
सर्वशिक्षा अभियान के 2013-14 के सव्रे रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल तीन हजार 83 विद्यालय हैं. इनमें से 583 विद्यालयों में बालिकाओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वहीं 660 विद्यालयों में बालकों के लिए अलग शौचालय नहीं है. इसके कारण छात्र-छात्रओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं जिन विद्यालयों में शौचालय है, उनमें से अधिकांश की स्थिति काफी जजर्र हो चुकी है.