प्रभात कुमार
मुजफ्फरपुर : पंचायत का पता नहीं. पंचायत सरकार भवन बनाने की तैयारी. मामला बंदरा प्रखंड से जुड़ा है. बंदरा की जिस पंचायत (रतवारा पूर्वी) में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की तैयारी चल रही है, वह पंचायत बंदरा अंचल में नहीं है. इसका खुलासा बंदरा के वरीय प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनन राम व क्षेत्र अभियंत्रण के सहायक अभियंता की रिपोर्ट से हुआ है.
उप विकास आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया है कि बंदरा में पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित भूमि की जांच की गयी. इसमें पाया गया कि ग्राम पंचायत रतवारा पूर्वी नाम का कोई पंचायत बंदरा में नहीं है. बंदरा सीओ ने भी इस संबंध में दी गयी रिपोर्ट में कहा है कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत रामपुर दयाल व नूनफारा में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. बंदरा प्रखंड में रतवारा पूर्वी नाम का कोई स्थान नहीं है. इस नाम का पंचायत औराई प्रखंड में है. जिले में करीब 65 पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. इसके लिए संबंधित पंचायत में 50 डिसमिल जमीन सरकारी व गैर-मजरुआ जमीन को चयनित किया जाता है.