मुजफ्फरपुर: सत्य नारायण प्रसाद अपहरण मामले में पुलिस आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनसे पूछताछ के आधार पर विशेष पुलिस टीम सीतामढ़ी, वैशाली व दरभंगा के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
इन्हें गुरुवार की रात विभिन्न जगहों से पकड़ा गया. हिरासत में लिये गये लोग पवन भगत व सरोज ठाकुर गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. शुक्रवार तड़के छापेमारी कर बालूघाट से औराई थाना क्षेत्र के भदई के रहने वाले एक युवक को पकड़ा गया है. सभी संदिग्धों से अहियापुर थाने में दिन भर पूछताछ होती रही. हालांकि देर रात तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. पुलिस को सूचना थी कि स्कूल संचालक को किसी नदी में नाव पर रखा गया है. इस सूचना पर गुरुवार को गायघाट इलाके में छापेमारी की गयी. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था. शुक्रवार को भी पुलिस टीम दिन भर दरभंगा व समस्तीपुर में गंडक नदी वाले इलाके में खाक छानती रही.
हार्ट के मरीज हैं सत्य नारायण . स्कूल संचालक सत्य नारायण प्रसाद को दिल की बीमारी है. उन्हें उच्च रक्त दाब के साथ-साथ डायबीटिज व हाइपर टेंशन भी है. स्कूल के प्राचार्य त्रिवेणी संगम ने बताया कि बीमारी के कारण उन्हें नियमित दवा दी जाती थी. दवा नहीं मिलने से उनकी तबीयत बिगड़ सकती है.
डीजीपी ने ली जानकारी
डीजीपी पीके ठाकुर ने सत्य नारायण प्रसाद के अपहरण मामले में की जा रही पुलिस कार्रवाई से परिजनों को अवगत कराया. उन्हें मोबाइल नंबर देते हुए कहा, उनसे सीधे संपर्क कर कोई भी जानकारी दी जा सकती है.
परिजनों से मिले डीएसपी
नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह शुक्रवार को परिजनों से मिलने पहुंचे. व्यवसायी की पत्नी रेणु देवी से कई मसलों पर बातचीत की. परिजनों का कहना है कि उन्हें अबतक फिरौती संबंधी कोई फोन कॉल नहीं आया है. पुलिस अधिकारी सत्य नारायण प्रसाद से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी जुटा रही है.