मुजफ्फरपुर: स्वर्ण व्यवसायी रंजन गुप्ता से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उन्होंने अखाड़ाघाट शेखपुर के संतोष कुमार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दारोगा ज्ञान प्रकाश को अनुसंधान करने की जिम्मेवारी मिली है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रंजन गुप्ता की पुरानी बाजार सोनरपट्टी में सोना-चांदी की दुकान है. उनका कहना था कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी संतोष कुमार उनका पूर्व परिचित है. काफी समय से वह एक-दूसरे को जानते है. 20 अगस्त को वह मेरे घर पर आया. उसने दो लाख रुपये देने का आग्रह किया. उसने कहा कि उसे पैसे की बहुत जरूरत है. पुराना दोस्त होने की वजह से संतोष को उन्होंने दो लाख रुपये दे दिया.
पैसे लेने के बाद संतोष ने एक्सिस बैंक का दो लाख का चेक (नंबर-057710) उन्हें दिया. रंजन ने सिंडिकेट बैंक के खाते में चेक को जमा किया. 23 अगस्त को जब वह पैसा निकालने पहुंचे, तो पता चला कि खाते में पर्याप्त पैसा नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया है. इसकी सूचना जब संतोष को दी गयी, तो उसने बातचीत करने से भी इनकार कर दिया. थक हार कर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.