मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के पीजी विभाग, अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में चल रहे वोकेशनल कोर्स में कार्यरत संसाधन पुरुषों (रिसोर्स पर्सन) के लिए खुशखबरी है. छह साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें अब बढ़े दर पर पारिश्रमिक मिलेगी.
उनके पारिश्रमिक में 50 से 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है. अब संसाधन पुरुष को स्नातक विषयों में नब्बे मिनट की क्लास के लिए 250 रुपये की जगह 400 रुपये मिलेंगे. सब्सिडयरी विषयों में पचास मिनट की क्लास के लिए 125 रुपये की जगह 250 रुपये मिलेंगे.
वोकेशनल कोर्स में तैनात कर्मियों के भी मानदेय में तीस से पचास प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. अब तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को प्रतिमाह 5000 रुपये की जगह 6500 रुपये व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को 3500 रुपये की जगह 5300 रुपये मानदेय मिलेगा. सोमवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में वोकेशल कोर्स के लिए बनी इम्पलीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने इस पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही कमेटी ने ऑब्जर्वर या किसी असाइनमेंट के लिए बाहर जाने पर संसाधन पुरुषों को वोकेशनल कोर्स में पढ़ाने वाले अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों के बराबर टीए/डीए देने का फैसला लिया है. वहीं वोकेशनल कोर्स के कर्मचारियों को विवि के आम कर्मचारियों की तरह 12 दिन कैजुअल छुट्टी व महिला कर्मचारियों को दो दिन अतिरिक्त स्पेशल छुट्टी मिलेगी.
* अगले सत्र से सेमेस्टर सिस्टम : विवि में चल रहे सभी तीन वर्षीय कोर्स में सत्र 2015-16 से सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही पहल शुरू होगी. फिलहाल ये कोर्स तीन वर्षीय बीए, बीएससी व बीकॉम के रू प में चल रहे हैं. अगला सत्र शुरू होने से पूर्व सभी वोकेशनल कोर्स में सीटों की संख्या की मंजूरी राज्य सरकार से ली जायेगी. यदि किसी कारण वर्ष राजभवन से रेगुलेशन को मंजूरी नहीं मिल पाती है तो पुराने रेगुलेशन के आधार पर ही कोर्स जारी रहेगा.