सकरा: थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली के र्छे से महिला की सास व बेटी भी जख्मी हो गयी. घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है.
ग्रामीणों के अनुसार, अपराधी अपने को भैंस चोर कहे जाने से आक्रोशित होकर महिलाओं पर गोली चला दी. रात्रि के 1.30 बजे 15-16 की संख्या अपराधी एक गड्ढे को पर कर रहे थे. सड़क पर पानी में कूदने की आवाज सुन सीता देवी (60) ने उन लोगों से पूछा कि आप लोग कहां जा रहे हैं. इस पर उन लोगों ने महिला को सिर्फ चाची कहा, फिर सभी आगे बढ़ गये. करीब एक घंटे बाद सभी अपराधी फिर उसी रास्ते वापस लौट रहे थे तभी अपराधियों के आगे बढ़ने पर घर वालों को शंका हुई.
मां जानकी अस्पताल ने नहीं किया भरती
जख्मी सास व पुत्री को परिजनों ने सभी को ढोली अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से सकरा पुलिस सभी को मुजफ्फरपुर स्थित मां जानकी अस्पताल ले आए. परिजनों के पास रुपये नहीं रहने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने घायलों का इलाज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद सभी घायलों को एसकेएमसीएच लाया गया. वहां डॉक्टरों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं सीता च चंदनी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
टॉर्च जलाने पर चलायी गोली
सास सीता देवी (60) ने बताया कि उनके घर के पास सभी अपराधी चार-पांच की संख्या में इधर-उधर खड़े हो गए. इस पर सीता देवी ने कहा कि चोर हत का हो. यह कहते हुए सीता देवी दरवाजा खोल बाहर आ गयी और भैंस चोर समझ कर सड़क के उस पार भैंस के घर में चली गई. घर के बगल से लोगों ने टॉर्च जला दिया. इस पर गाली देते हुए अपराधियों ने गोली चला दी. गोली श्याम दास की पत्नी गीता देवी को लगी. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं बगल में खड़ी गीता की सास सीता देवी व पुत्री चंदनी कुमारी (12) गोली के र्छे से जख्मी हो गई.