मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी के लिए यूजीसी रेगुलेशन 2009 के तहत कराये जा रहे छह माह के विशेष कोर्स के प्रमाण पत्र वितरण में अवैध वसूली के मामले को कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में जल्द ही विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिंह से रिपोर्ट मांगी जायेगी.
यही नहीं, मामला सही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी.
उन्होंने बताया कि जरू रत पड़ने पर अन्य विभागों में भी इसकी जांच करायी जायेगी. साथ ही ऐसी घटनाओं को रोका जा सके, इसके लिए विशेष प्रबंध किये जायेंगे. जानकारी हो कि शनिवार को राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ एनपी चौधरी ने आरोप लगाया था कि विशेष कक्षा के बाद होने वाले पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में बेहतर ग्रेड के लिए पांच हजार रुपये तक अभ्यर्थियों से वसूले जा रहे हैं. इसके लिए बाहर से आने वाले विशेषज्ञों के हस्ताक्षर खाली प्रमाण पर ले लिया जाता है, जिसे राशि लेने के बाद भरा जाता है. मामले की शिकायत उन्होंने कुलपति के साथ-साथ विभागाध्यक्ष से भी की थी.