21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों के हित से नहीं होगा समझौता

मुजफ्फरपुर: वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह ने कहा, कर्मचारियों की उचित मांगें सरकार को माननी होगी. खासकर वह मांगें जिसे कर्मियों ने कोर्ट से जीत लिया हो. कर्मियों की मांग नहीं माने जाने पर संसद में इसे उठाया जायेगा. उचित मांगों के पक्ष में वे हमेशा खड़ा रहेंगे. सांसद शुक्रवार को गंडक शिविर, रतवारा में […]

मुजफ्फरपुर: वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह ने कहा, कर्मचारियों की उचित मांगें सरकार को माननी होगी. खासकर वह मांगें जिसे कर्मियों ने कोर्ट से जीत लिया हो. कर्मियों की मांग नहीं माने जाने पर संसद में इसे उठाया जायेगा.

उचित मांगों के पक्ष में वे हमेशा खड़ा रहेंगे. सांसद शुक्रवार को गंडक शिविर, रतवारा में सिंचाई कामगार यूनियन व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित सातवें सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, आम जनता व कर्मियों के लिए दरवाजा हमेशा खुला है.

अध्यक्षता राज्य सरकारी कर्मचारी परिसंघ के सचिव शत्रुघ्न पांडेय ने की. उन्होंने कहा, अभी तक वेतन विसंगति दूर नहीं की जा सकी है. कर्मचारियों को 28 सौ रुपये ग्रेड पे मिलना था. मगर उन्हें मात्र 24 सौ रुपये ही मिल रहा है. यह कार्य मुख्य अभियंता के स्तर से होना था. कर्मचारी संगठन यह मुकदमा हाइ कोर्ट से जीत चुका है. सरकार एलपीए भी हार चुकी है. ऐसे में सरकार को विचार करना होगा. अभियंत्रण सेवा संघ के संयोजक ई राम स्वार्थ साह ने कहा, वर्ग चार से वर्ग तीन में प्रोन्नति का मामला काफी दिनों से अटका है. इस पर सरकार को ध्यान देना होगा. बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शंभु शरण ठाकुर व महामंत्री रामनुज सिंह ने कहा, कर्मियों को वित्तीय उन्नयन का लाभ नहीं मिल रहा है. मौके पर शैलेष कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता राम विनोद सिंह, रामउग्रह राय व कृष्ण कुमार ने अपने विचार रखे. कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें