मुजफ्फरपुर: शिक्षकों का वेतन गबन करने के मामले में डीडीओ मीरा कुमारी के खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से छानबीन शुरू कर दी गयी है. जिला स्थापना विभाग ने गबन मामले में जांच शुरू कर दी है. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ मदन राय ने इस मामले में साक्ष्य जुटाने को लेकर डीपीओ योजना व लेखा मीना कुमारी, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान जियाउल होदा खां, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अभियान राजेश कुमार सिन्हा व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुशहरी को पत्र लिखा है.
प्रखंड संसाधन केंद्र में होगी जांच
सरकारी राशि गबन करने की आरोपित डीडीओ मीरा कुमारी का मध्य विद्यालय रोहुआ (मुशहरी) में पदस्थापन की तिथि से अब तक शिक्षकों के वेतन निकासी की जांच होगी. पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर जांच का काम पूरा कर लेना है. साथ ही डीपीओ ने बताया है कि जांच के दौरान केंद्र पर शिक्षकों की ओर से वेतन निकासी में गड़बड़ी की शिकायत की जाती है तो ऐसे शिक्षकों से लिखित पक्ष लिया जायेगा.
वेतन भुगतान से संबंधित अभिलेख की खोज : गबन मामले में हर बिंदुओं पर विभागीय स्तर पर छानबीन शुरू हो गयी है. शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित सभी अभिलेख प्रखंड संसाधन केंद्र में उपलब्ध है या नहीं इसकी जांच कर डीपीओ ने मुशहरी ने बीइओ को 24 घंटे के अंदर बताने को कहा है.
बैंक से मांगी एफआइआर की कॉपी : विभागीय स्तर पर सरकारी राशि गबन मामले में आगे की कार्रवाई के लिए डीपीओ स्थापना ने एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखा है. डीडीओ मीरा कुमारी पर राशि गबन करने के आरोप में दर्ज एफआइआर की कॉपी बैंक से मांगी है.