मुजफ्फरपुर : अंतरजिला वाहन चोर व बाइकर्स गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है. एसएसपी जितेंद्र राणा के निर्देश पर कुढ़नी थाना, फकुली व तुर्की ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. कुढ़नी थाना क्षेत्र से घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनमें कुढ़नी के बंगरा वंशीधर निवासी गिरोह का मुख्य सरगना झंडू सिंह भी शामिल है.
इसके अलावा मोतिहारी के कल्याणपुर निवासी विकास कुमार सिंह, अहियापुर थाना का रंजीत कुमार कुशवाहा, सीतामढ़ी के अथरी निवासी नीतीश कुमार, बोचहां मुरादपुर निवासी अमृत
कुमार व शिवहर के तरियानी निवासी प्रिंस कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार, फकुली ओपी अध्यक्ष अरमान अशरफ व तुर्की ओपी अध्यक्ष शशि रंजन कुमार शामिल है.