मुजफ्फरपुर: गर्मी बढ़ने के साथ एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) से बच्चे प्रभावित होना शुरू हो गये हैं. रविवार को इसी बीमारी के लक्षणों वाले चार साल के बच्चे को इलाज के लिए केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों ने उसे एइएस वार्ड में रखा है. लक्षणों के आधार पर बच्चे का इलाज चल रहा है. बच्चे की हालत गंभीर बनी है.
पीड़ित बच्चे का नाम अमित कुमार है. वह मोतिहारी के मेहसी प्रखंड के चकनगरी गांव का रहनेवाला है. अमित का इलाज कर रहे डॉक्टर बीएन तिवारी ने बताया, उसे रविवार के सुबह उल्टी हुई. इसके बाद दस्त होने लगी. तेज बुखार के साथ चमकी भी थी. इसी के बाद अमित के परिजन उसे इलाज के लिए लेकर केजरीवाल अस्पताल पहुंचे.