मुजफ्फरपुर: सदर थाना के दीघरा-नारायणपुर रोड में मंगलवार की रात ग्रामीणों ने दो बदमाश को संदेह के आधार पर धर-दबोचा. दोनों की मौके पर ही जम कर पिटाई की. देर रात दोनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था. दोनों से पूछताछ हो रही है. पुलिस ने उनके पास से एक पल्सर बाइक जब्त की है.
दीघरा से नारायणपुर जाने वाली सड़क पर मंगलवार की रात गाछी में बाइक सवार युवकों को बैठे देख ग्रामीणों को शक हुआ. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया. वहीं, कई अंधेरे का लाभ उठा कर भाग खड़े हुए. दो युवकों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये. नशे में धुत दोनों की जम कर पिटाई की गयी. उनकी पहचान सतपुरा निवासी मो नसीम व मो अब्दुल खालिद के रूप में हुई है.
इसी बीच सूचना पाकर सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत मौके पर पहुंचे. युवकों ने बताया कि वे मनियारी के चैनपुर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. तभी गुमटी के पास उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस ने एक पल्सर बाइक जब्त की है. बाइक की डिक्की से कपड़ा बरामद किया गया है. वहीं, मो नसीम का कहना था कि वह शेरपुर गुमटी के पास मुर्गा बेचता है. जबकि अब्दुल नोजल बनाने का मैकेनिक है. पुलिस का कहना है कि दोनों के पास से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. नाम व पते का सत्यापन कर आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. चैनपुर गांव से भी तहकीकात की जा रही है.
हो चुकी हैं कई घटनाएं
दीघरा गांव में डकैती की घटना से उबले लोगों ने देर रात गाछी में बैठे युवकों को पकड़ कर धुनाई कर दी. हालांकि पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों की सरपंच पति से हल्की झड़प भी हो गयी. इसके पूर्व गांव के रुपनारायण पटेल के घर डकैती की घटना हो चुकी थी. घटना के बाद लगातार ग्रामीण खुद से पहरेदारी कर रहे थे.
दीघरा पुल पर बाइक लूट की बढ़ी घटना
सदर थाना क्षेत्र के दीघरा पुल पर कई बार बाइक लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. बाइक छीनने के क्रम में कई बार गोली भी मारी गयी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गये दोनों युवकों के चरित्र का सत्यापन किया जा रहा है. उनके अन्य किसी घटना में संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है.