मुजफ्फरपुर: बोचहां प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय सहिला हथौड़ी में 1700 बच्चों का नामांकन है, लेकिन यह विद्यालय बिना कमरे का ही चल रहा है.
जहां-तहां बैठ कर छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों में कमरे का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इस विद्यालय पर अभी तक किसी की नजर तक नहीं गयी है. इससे इलाके के छात्रों पर पढ़ाई का सीधा असर पड़ रहा है. विद्यालय विकास योजनाओं से जुड़ी रिपोर्ट में कुछ ऐसे ही चौंकाने वाली बात सामने आयी है.
जिले में उच्च, उत्क्रमित व प्रोजेक्ट स्कूल को मिला कर कुल 158 स्कूल है. विद्यालयों के विकास को लेकर विद्यालयों से वर्तमान स्थिति के बारे में ब्योरा मांगा गया था. अभी तक करीब सौ विद्यालयों ने आरएमएसए कार्यालय में रिपोर्ट जमा किया है. कई विद्यालयों की रिपोर्ट ने पठन-पाठन व्यवस्था की पोल खोल दिया है. रिपोर्ट के तहत अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुरू प कमरा व शिक्षकों की काफी कमी है. उसी रिपोर्ट के आधार पर ही आरएमएसए की ओर से विद्यालय विकास के लिए राशि आवंटित किया जायेगा. विभाग के अनुसार विद्यालय में 60 बच्चों पर एक कमरा होना चाहिए.