27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं से अश्लील हरकत पर शिक्षकों ने छात्रों को थूक चटवायी,पीटा,फिर नंगा घुमाया

कुढ़नी : थाना क्षेत्र के सीके उच्च विद्यालय कमतौल में बुधवार को छात्राओं से अश्लील हरकत करना चार छात्रों को महंगा पड़ गया. विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों ने चारों को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. उनके शरीर से कपड़ा उतार कर पीटा गया. इसके बाद कड़ी धूप में मुर्गा बनाया गया. उनसे […]

कुढ़नी : थाना क्षेत्र के सीके उच्च विद्यालय कमतौल में बुधवार को छात्राओं से अश्लील हरकत करना चार छात्रों को महंगा पड़ गया. विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों ने चारों को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. उनके शरीर से कपड़ा उतार कर पीटा गया. इसके बाद कड़ी धूप में मुर्गा बनाया गया. उनसे थूक भी चटवाया गया. दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी के साथ चारों को सिर्फ जांघिया में विद्यालय से घर भेजा गया.

अश्लील हरकत करने वाले छात्र चुन्नू कुमार, पंकज कुमार, नीतेश कुमार व राज कुमार विद्यालय के दसवीं के छात्र हैं. बुधवार को स्कूल की कुछ छात्राएं शौचालय गयी थीं. इसी बीच इन छात्रों ने अश्लील इशारा व फब्तियां कसना शुरू कर दी. छात्राओं ने इसकी जानकारी महिला शिक्षकों को दी. शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रताप सिंह को सूचना दी. इसकी भनक लगते ही चारों छात्र विद्यालय के पीछे जंगल में छिप गये. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षक राघवेश चंद्र के साथ पीछा कर चारों को पकड़ कर विद्यालय लाया.
घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक ने चन्द्रहट्टी पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र सिंह व ग्रामीणों को दी. इसके बाद आसपास के दर्जनों ग्रामीण स्कूल में जुट गये. शिक्षकों व ग्रामीणों ने चारों छात्रों को जम कर पीटा. कड़ी धूप में मुर्गा बनाया गया. उनसे थूक भी चटवाया गया. दो छात्रों का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. इसी बीच एक छात्र की मां ने विद्यालय पहुंच कर अपने बेटे को निदार्ेष बताते हुए छोड़ने की बात कही. नहीं छोड़ने पर गाड़ी के नीचे आ कर जान देने की धमकी भी दी, मगर उसकी एक न चली. पिटाई के दौरान सभी छात्र खुद को निर्दोष बता रहे थे.
* अन्य छात्रों को हिदायत
सभी छात्रों को पिटाई के बाद विद्यालय परिसर में जांघिया पहना कर खड़ा कर दिया गया. एचएम ने विद्यालय के छात्रों को क्लास रूम से बाहर निकाल कर चारों छात्रों की करतूत के बारे में बताया. सभी छात्रों को चेताया गया कि एक भी छात्र इस तरह की गलती में पकड़ा गया तो उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जायेगा. दो घंटे तक पूरा घटनाक्रम चलता रहा, लेकिन जानकारी के बाद भी पुलिस नहीं आयी.
पकड़े गये चारों छात्र छात्राओं के तरफ अश्लील इशारा कर रहे थे. दो-तीन माह से चारों छात्र गलत रवैया अपनाये हुए थे. पिटाई कर चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया है. पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी थी.
रवींद्र प्रताप सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक सीके उच्च विद्यालय कमतौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें