मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार के समीप एक लॉज से सोमवार की देर रात एक छात्र का शव बरामद किया गया. छात्र की पहचान गौरव झा के रूप में की गयी है. वह बेगूसराय के बखरी का रहने वाला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, भूषण झा सैप जवान हैं. उनका पुत्र गौरव अघोरिया बाजार स्थित शर्मा सदन लॉज में रह कर पढ़ाई करता था. वह आरडीएस कॉलेज में औद्योगिक रसायन विषय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. दो माह से देवव्रत शर्मा के लॉज में रह रहा था. सोमवार की देर रात मकान मालिक का स्टाफ उसके कमरे में बकाया पैसे की मांग करने पहुंचा था. वह उस समय बेड पर लेटा हुआ था. हिलाने पर कोई हरकत नहीं होता देख उसके होश उड़ गये. पानी का छींटा देने पर भी नहीं जगने पर उसने मकान मालिक को सूचना दी. देवव्रत शर्मा ने उसके कमरे में पहुंच कर छानबीन की. उसके मृत पाये जाने पर वह काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंच गये. सूचना मिलते ही दारोगा उमेश मिश्र मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से ह्लाइटनर की तीन खाली व चार भरी हुई शीशी जब्त किया है. पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी. देर रात सवा दो बजे उसके परिजन मुजफ्फरपुर पहुंच गये. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार सुबह शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
सुसाइड नोट मिला : पुलिस का कहना था कि मृतक का शव कमरे में रखे बेड पर पाया गया. उसने कथई रंग की शर्ट पहन रखी थी. मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. परिजनों ने लॉज में रहने वाले छात्रों पर हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है. वहीं एक दीप नाम का छात्र भी पुलिस के संदेह के घेरे में है. इधर, थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा : पुलिस ने गौरव के कमरे से ह्लाइटनर की तीन खाली शीशी बरामद की है. वही चार भरी हुई थी. मौके से सुसाइड नोट भी जब्त किया गया है. सुसाइड नोट में मां,भाई सहित अन्य परिजनों से माफी मांगी गयी है. उसने एक मोबाइल नंबर देते हुए उसे भी सूचित कर देने को कहा है. समझा जा रहा है कि वह नंबर एक लड़की का है. मौके पर पहुंचे उसके बहनोई का कहना था कि गौरव के मोबाइल पर एक बार उसका फोन भी आया था. इधर, पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार भी रहता था. हालांकि, परिजनों ने हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो पायेगा.