मुजफ्फरपुर: सरकारी विभागों पर बिजली का सौ करोड़ रुपये बकाया है. इसमें सबसे बकायेदार नगर निगम है. नगर निगम पर 50 करोड़ रुपये बकाया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पर 3.5 करोड़ रुपये बाकी है.
जबकि सदर अस्पताल पर दो करोड़ व सिंचाई विभाग पर दो करोड़ रुपये बाकी है. जबकि राज्य नलकूप, दूर संचार व पोस्ट ऑफिस विभाग समेत आठ सौ बिजली कनेक्शन है. जहां से बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल को पैसा नहीं मिल रहा है. इस कारण कंपनी के अधिकारी परेशान हैं.
एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने सभी बकायेदारों से बिल चुकता करने को कहा है. एस्सेल विद्युत के बार बार आग्रह के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसकी सूचना मुजफ्फरपुर कार्यालय के साथ पटना सचिवालय भी भेज दी गई है. इसकी जानकारी डीएम को भी दी गई है. किसी भी हाल में सभी विभागों को 11 सितंबर से पहले भुगतान करना होगा. भुगतान नहीं होने पर 11 सितंबर से इन विभागों को बिजली काटी जायेगी.