मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एलएस कॉलेज गेट पर शुक्रवार की दोपहर ऑटो सवार पूर्व सैनिक राज नंदन सिंह से बाइक सवार दो अपराधियों ने 45 हजार रुपया छीन कर भाग गये. घटना के पांच घंटे बाद वह थाने पर शिकायत करने पहुंचे. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, पूर्व सैनिक राज नंदन सिंह पारू के रहने वाले है. शुक्रवार को वह अपनी बहन रंजू देवी के साथ कलमबाग चौक स्थित बैंक से पैसा निकालने गये थे.
बैंक से 45 हजार की निकासी कर वह अपनी बहन के साथ ऑटो से छाता चौक की तरफ बढ़े, तभी एलएस कॉलेज गेट पर बाइक सवार दो अपराधी उनके बाथ से बैग छीन कर भाग गये. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी थाने पर शाम पांच बजे के आसपास दी गयी है. राज नंदन सिंह यह भी नहीं बता पा रहे है कि अपराधी किस बाइक पर सवार थे. उनका हुलिया क्या है.
वही उनकी बहन का कहना है कि पूर्व में भी तीन बार छिनतई की घटना उनलोगों के साथ हो चुकी है. इस मामले पर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है. यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व भी बीएसएफ के जवान नृतेंद्र सिंह से विवि कैंपस में बाइक सवार अपराधियों ने 49 हजार रुपये छीन लिया था. पुलिस को दोनों मामले में अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.