मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में अगले महीने आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर कुलपति ने नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
इसकी अधिसूचना शुक्रवार को कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने जारी कर दी. बताया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2009-12 व 2010-13 के स्नातक (जेनरल एवं वोकेशनल कोर्स) व 2010-12 व 2011-13 सत्र के स्नातकोतर टॉपर्स को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. समारोह में पीएचडी व डी लिट की उपाधि लेने वाले छात्र भी सम्मानित होंगे. समारोह की तैयारी को लेकर गठित की गयी कमेटी में कुलपति डॉ पंडित पलांडे, प्रति कुलपति डॉ प्रभा किरण, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा, स्नातकोतर शिक्षक डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव व डॉ उपेंद्र मिश्र तथा कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिन्हा को शामिल किया गया है.
एमलिस की पढ़ाई शुरू करने की मांग
सीनेट सदस्य एवं भाजपा विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने शुक्रवार को बीआरए बिहार विवि के कुलपति से एक भेंट वार्ता के दौरान विवि में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई शुरू करने की मांग की.
उन्होंने बताया कि जब राजभवन से एमलिस की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है तो इसमें विलंब नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही एमलिस के निदेशक इसी संकाय के प्रोफेसर को बनाया जाये. इस पर कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.