22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख वोटर करेंगे पैक्स उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मुजफ्फरपुर: पैक्स चुनाव के लिए वर्ष 2014 की मतदाता सूची जारी कर दी गई है. शुक्रवार की देर शाम बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को मतदाताओं की संख्या से जुड़ी रिपोर्ट भेजी गई. प्राधिकार को प्रपत्र एम सात में डीसीओ कार्यालय ने रिपोर्ट भेजी है. इस बार पैक्स चुनाव में कुल वोटरों की संख्या पांच लाख […]

मुजफ्फरपुर: पैक्स चुनाव के लिए वर्ष 2014 की मतदाता सूची जारी कर दी गई है. शुक्रवार की देर शाम बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को मतदाताओं की संख्या से जुड़ी रिपोर्ट भेजी गई.

प्राधिकार को प्रपत्र एम सात में डीसीओ कार्यालय ने रिपोर्ट भेजी है. इस बार पैक्स चुनाव में कुल वोटरों की संख्या पांच लाख दस हजार दो सौ चौबीस है. 385 पैक्सों में पांच लाख से अधिक मतदाता होंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार ने देर शाम रिपोर्ट प्राधिकार के पास भेज दी.

विभाग का दावा है कि सभी प्रखंडों से पैक्स मतदाता सूची भी उपलब्ध करा दिया गया है. सरकार को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, सकरा-39623,बंदरा -10647, मुरौल -11105, बोचहां-33777, मुशहरी -28090, गायघाट-47012, कटरा -26770, औराई-23746,मीनापुर-49147, कांटी -23807, कुढ़नी -50954, मड़वन -14164, मोतीपुर-47510,पारू -38445,साहेबगंज-25575, सैरया-39852 मतदाता इस बार पैक्स चुनाव में वोट डालेंगे.

सूबे में छह चरण में होगा चुनाव कार्य : डीसीओ श्रवण कुमार ने बताया कि सूबे में छह चरणों में 29 सितंबर, आठ अक्तूबर, 10 अक्तूबर, 13 अक्तूबर, 15 अक्तूबर व 19 अक्तूबर को चुनाव होना है.

प्राधिकार के अनुसार पहले चरण के लिए 16 से 18 सितंबर, दूसरे चरण 18 से 20 सितंबर, तीसरा चरण 19 से 22 सितंबर, चौथा चरण 22 से 25 सितंबर, पांचवां चरण 24 से 27 सितंबर, छठे चरण के लिए 29 व 30 सितंबर व आठ अक्तूबर को नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की छंटाई, नाम वापसी व चुनाव चिह्न् आवंटन के बाद मतदान होगा.

साथ ही मतगणना की तिथि भी तय की गई है. 30 सितंबर को पहला चरण, नौ अक्तूबर को दूसरा चरण, 11 अक्तूबर को तीसरा चरण, 14 अक्तूबर को चौथा चरण, 16 अक्तूबर को पांचवां चरण व 20 अक्तूबर को छठा चरण की मतगणना होगी. अभी मुजफ्फरपुर के लिए छह चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव लंबित है. चुनाव 29 सितंबर से ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें